What is Hyperglycemia in English: Diabetes or diabetes is such a disease, once it occurs, it can never be cured. Yes, it can be kept under control by improving lifestyle, improving eating habits. If diabetes is not kept under control, you can have many other physical problems. In such a situation, it becomes very important to keep the blood glucose level under control in the body. When the amount of blood sugar becomes high in the body, then this condition is called hyperglycemia. The body gets glucose through whatever we eat. Insulin present in the body works to deliver glucose to the cells. Through this we get energy. Let us know what is hyperglycemia (hyperglycemia symptoms, causes), its symptoms, causes and ways to control .
What is Hyperglycemia in Hindi: डायबिटीज या मधुमेह (Diabetes) एक ऐसी बीमारी है, जो एक बार हो जाए, तो इसे कभी ठीक नहीं किया जा सकता है। हां, इसे जीवनशैली को सुधार कर, खानपान की आदतों को सुधार कर कंट्रोल में रखा जा सकता है। डायबिटीज को काबू में ना रखा जाए, तो आपको कई अन्य शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में शरीर में ब्लड ग्लूकोज लेवल (Blood sugar level) को कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी हो जाता है। जब शरीर में रक्त शर्करा की मात्रा अधिक हो जाती है, तो इस स्थिति को हाइपरग्लेसेमिया (Hyperglycemia in Hindi) कहते हैं। हम जो भी खाते हैं, उसी के जरिए शरीर को ग्लूकोज प्राप्त होता है। शरीर में मौजूद इंसुलिन ही ग्लूकोज को सेल्स तक पहुंचाने का काम करती है। इसके जरिए हमें ऊर्जा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं क्या है हाइपरग्लेसेमिया (Hyperglycemia symptoms, causes), इसके लक्षण, कारण और कंट्रोल करने के उपाय ।
#DiabetesPatientHyperglycemia